अमृतसर फ़िरोज़पुर रेल लिंक पंजाब के स्वर्णिम भविष्य का दवार है
अमृतसर फ़िरोज़पुर रेल लिंक पंजाब के स्वर्णिम भविष्य का दवार है :- श्वेत मलिक पंजाब सरकार की अनदेखी से नहीं आरंभ हो पा रही अमृतसर-फ़िरोज़पुर रेलवे लिंक परियोजना चंडीगढ़ 26 जुलाई ( ) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राजय सभा संसद श्री श्वेत मलिक जी ने अमृतसर फ़िरोज़पुर रेलवे लिंक प्रोजेक्ट को कांग्रेस द्वारा लाटकए जाने मुद्दे को संसद में उठाया श्री मलिक ने कहा की इस विषय को दस वर्षो के एन.डी.ऐ साशन में अखबारो में जरूर छपता रहा, पर इसको सार्थक करने के लिए कांग्रेस द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। मलिक ने 2016 में संसद में आते हे इस विषय को राजय सभा में उठाया उन्हों ने उठाया और केन्द्र सरकार ने इस रेल लिंक प्रोजेक के लिए 299 करोड़ की राशि को 2017 के बजट में मंजूरी दे दी स्वर्णिम भविष्य के उठाये गए मुद्दे की मांग पर नरेंदर मोदी, वित् मंत्री अरुण जेटली व पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु का धन्यवाद किया। मलिक ने कह की पंजाब प्रदेश के पूर्व मुख्या मंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल जी ने भी इस प्रोजेक्ट को अहमियत देते हुए भूमि अधिकरण की कारवाही प्रारम्भ की और फ़िरोज़पुर व तरनतारन के डी.सी. ने आवश्यक जमीन के लिए 40 करोड़ रूपए की लागत इस प्रोजेक्ट को भूमि अधिकारन करने की रिपोर्ट सोप दी। लेकिन बहुत दुःख की बात है की कांग्रेस सरकार के मुख्यामंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एवं वित्मंत्री मनप्रीत सिंह बदल को बार बार याद करवाने के बावजूद इस प्रोजेक्ट के लिए पंजाब सरकार द्वारा सम्मिलित की जाने वाली मात्र 40 करोड़ रूपए की राशि नहीं दी गई। और यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार द्वारा अपनी राशि देने के बावजूद पंजाब सरकार द्वारा अपने हिस्से की राशि न दिए जाने की वजह से दो साल से अ